CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Sunday, February 22, 2009

हथियारों की एक बड़ी खेप कोलकाता लाने का प्रयास

बंगलादेश समुद्री सीमा में पकड़ा गया जहाज
कुख्‍यात हूजी आतंकी भागकर पश्चिम बंगाल में घुसा
२०/१२/२००८
हरिराम पाण्डेय
कोलकाता :
बंगलादेश में आपातस्थिति के समाप्त होते ही वहां पाकिस्तान समर्थित भारत विरोधी गतिविधियां बड़े पैमाने पर शुरू हो गयीं। चटगांव बंदरगाह के सामने दूर समुद्र में भारतीय सीमा के करीब सोमवार की रात हथियारों से भरा एक जहाज पकड़ा गया। वह जहाज वहां छोटी नौकाओं पर हथियार उतार रहा था। कोलकाता लाये जाने वाले वे हथियार चटगांव पुलिस के हाथ लग गये। सूत्रों के मुताबिक हथियारों की उन पेटियों के साथ ४० पृष्ठो की एक फाइल और एक डायरी भी बरामद हुयी है। फाइल में भारतीय संसद भवन, रायसिना हिल्स और लुटियन क्षेत्र के थ्री- डी मानचित्र हैं। बंगलादेश के 'प्रो लिबरेशन ग्रुप' की विचारधारा वाले एक परिवार के नौजवान खुफिया अधिकारी और रॉ के 'ऑपरेटिव' की कोशिशों से वह खेप भारत में प्रवेश के पहले ही 'इटरसेप्ट' कर ली गयी। मुम्‍बई हमले के बाद पाकिस्तान के विरोध में तैयार अंतरराष्ट्रीय विरोध को देखते हुये बंगलादेश सरकार ने चुप्पी साध रखी है। परन्तु मंगलवार को रॉ मुख्‍यालय में रपट पहुंच गयी और कोलकाता को अलर्ट कर दिया गया। सन्मार्ग को मिली सूचना के अनुसार ये हथियार कम्‍बोडिया और चचेन्या से लाये गये थे और उन्हें पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में उतारा जाना था। ये हथियार बैंकाक की एक शिपिंग कम्‍पनी वोल्टो इंटरनेशनल के जहाज से १४ दिसम्‍बर की रात में अंडमान से -१०७ डिग्री पर लाया गया। इस खेप के लिये वोल्टो इंटरनेशनल के मालिक एम एम तमीमी को जून में १५ लाख डालर का भुगतान किया गया। डायरी में लिखे गये ホब्‍यौरे के मुताबिक यह भुगतान अमरीका के आर्लिंगटन शहर के ८५० एन वैनडोल्फ स्ट्रीट अपार्टमेंट नम्‍बर १२०६ आर्लिंगटन वी ए २२२०३ में किया गया। इसका बंदोबस्त आआआई इस आई के कर्नल मुनिरुल इस्लाम और दो कैप्‍टन इरशाद खान (पे बुक ३९९४१३६) और अब्‍दुल शाहिद (ओ सी ९४०१३७७)ने किया। इसके लिये चटगांव से ७०३८१३३० पर फैक्‍स भेज कर बताया गया कि अंडमान सागर में -१६० डिग्री पश्चिम एन एम पर वोल्टो इंटरनेशनल का जहाज इंतजार करेगा। वहां हथियारों की हासिल करने हफिजुर्रहमान जायेगा।हफीज हूजी का कुख्‍यात आतंकी है और विस्फोटक विशेषज्ञ है। छापा पड़ते ही हफीज वहां से खिसक लिया। सूत्रों के मुताबिक वह माल्दह में आकर छिप गया है।
पकड़े गये हथियारों की सूची : ४० मिमी की राकेट - ८४० ग्रेनेड्स (टी ८२२.२) - २५०२० ए के४७ रायफलें - ५१९२ए के ४७ रायफलों की मैगजीन - १००००रॉकेट साधने वाले यंत्र - १५ ए के ४७ की गोलियां - ११३९६८०

0 comments: